खबरीलाल टाइम्स  डेस्क :  देश में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता है। सरकार का ध्यान देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोयले के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने पर है। देश में वर्ष 2023-24 में अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन हुआ है। वर्ष 2023-24 में अखिल भारतीय घरेलू कोयला उत्पादन 997.8260 मिलियन टन था, जबकि वर्ष 2022-2023 में यह 893.191 मिलियन टन था, जो लगभग 11.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में देश ने 929.15 मिलियन टन (अनंतिम) कोयला उत्पादन (फरवरी, 2025 तक) किया है, जबकि पिछले वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह 881.16 मिलियन टन था, जो 5.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्शता हैं।

विद्युत मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 906.1 एमटी की अपनी घरेलू कोयला आवश्यकता से अवगत कराया, जिसके विरुद्ध कोयला मंत्रालय (एमओसी) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत क्षेत्र को 906.1 मिलियन टन की घरेलू कोयला आपूर्ति योजना से अवगत कराया है।

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अनुसार, घरेलू कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक 10.03.2025 तक 53.49 मिलियन टन है, जबकि पिछले वर्ष 2023-24 के इसी दिन यह 44.51 मिलियन टन था, जो 20.20 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्शाता है। मौजूदा कोयला स्टॉक 85 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर लगभग 20 दिनों के लिए पर्याप्त है।

विद्युत संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति एक सतत प्रक्रिया है। कोयला कंपनियों द्वारा कोयले की आपूर्ति की लगातार निगरानी की जाती है और साथ ही विद्युत मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, रेल मंत्रालय, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के प्रतिनिधियों से युक्त एक अंतर-मंत्रालयी उप-समूह द्वारा भी निगरानी की जाती है, जो तापीय विद्युत संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए विभिन्न परिचालन निर्णय लेने हेतु नियमित रूप से बैठक करते हैं।

इसके अलावा, कोयला आपूर्ति और विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि की निगरानी के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, कोयला मंत्रालय के सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव और विद्युत मंत्रालय के सचिव की सदस्यता वाली एक अंतर-मंत्रालयी समिति (आईएमसी) भी गठित की गई है। आवश्यकता पढ़ने पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव और सीईए के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है।

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने यह जानकारी आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *