खबरीलाल टाइम्स, बरनाला, पंजाब डेस्क: शिक्षा विभाग व SCERT के निर्देशानुसार जिला बरनाला का कंप्यूटर विषय शिक्षण प्रशिक्षण। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बरनाला मैडम मलका रानी के सक्षम नेतृत्व में चल रहे सेमिनार के दौरान सहायक निदेशक (SCERT) सरदार बूटा सिंह सेखो ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। श्री बलदेव सिंगला, डॉ अंगरेज सिंह और डॉ मुनीश मोहन शर्मा (डाइट प्रिंसिपल) ने अपनी टीम में भेंट की और विशेष रूप से शामिल हुए।
सरदार बूटा सिंह सेखो ने आज कंप्यूटर टीचिंग ट्रेनिंग हाउस में संसाधन व्यक्ति टीम व शिक्षकों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण देते समय बच्चे को ज्यादा से ज्यादा तनाव मुक्त रखा जाए ताकि वह बहुत अच्छे तरीके से शिक्षा प्राप्त कर सके।
उन्होंने आगे कहा कि विभाग की शिक्षा नीतियों को देखते हुए शिक्षकों को अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए मां की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को कंप्यूटर विषय को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूलों में बैगलेस दिवस और छात्रों की मानसिकता के सम्बन्ध में शिक्षकों से चर्चा की।
बरनाला जिले की जिला शिक्षा अधिकारी मलका रानी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की कुल्हाड़ी हमेशा बच्चे के मन में होती है इसलिए वह इस शिक्षण कार्य को निष्ठा से करे और शिक्षक इससे जो सीखा है उसे स्कूलों में लागू करे। मलका रानी जी ने बात करते हुए स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों के योगदान का उल्लेख किया।
इस अवसर पर डॉ. मुनीश मोहन शर्मा प्रिंसिपल डायतीत ने कहा कि शिक्षक का ध्यान हमेशा बच्चे के सर्वांगीण विकास पर होना चाहिए ताकि वह एक अच्छा नागरिक के साथ-साथ एक अच्छा इंसान भी बन सके।
डी के अवसर पर। आर. सी कमल ने भी सदन को संबोधित किया।
कंप्यूटर विषय समन्वयक संसाधन व्यक्ति महेन्द्र पॉल ने आए अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा कि हम बच्चों को पूरी तरह दिल, दिमाग और समर्पण से कंप्यूटर विषय पढ़ाएंगे।