खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक, अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपनी विधानसभा में ही मौजूद हैं और कहीं नहीं भागे हैं।
अमानतउल्ला खान का कहना है कि जिन व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आई थी, उसने बेल हासिल कर ली थी और अपने दस्तावेज भी पुलिस को दिखाए थे। इसके बावजूद, पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए उन्हें झूठे आरोपों में फंसा रही है।
खान ने दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि उनके खिलाफ हो रही अनुचित कार्रवाई का पर्दाफाश किया जा सके।