खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: आज मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (मो.दे.रा.यो.सं.) के क्रिया भवन में संस्थान के संस्थापक, स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, डॉ. काशीनाथ समगंडी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और स्वामी जी के योग के प्रति समर्पण और उनके योगदान को सराहा।
अपने संबोधन में डॉ. समगंडी ने बताया कि स्वामी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने ना केवल योग को अपने जीवन में अपनाया, बल्कि उसकी शिक्षा और प्रचार-प्रसार के लिए पाश्चात्य देशों तक की यात्रा की। उन्होंने संकाय सदस्यों से आह्वान किया कि स्वामी जी की योग यात्रा को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का कार्य किया जाए, ताकि वे योग के महत्व को समझ सकें।
कार्यक्रम के दौरान, संचार एवं प्रलेखन अधिकारी और उप निदेशक (प्रभारी), मो. तैयब आलम ने स्वामी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी जी हमारी महान विरासत हैं, जिन्हें वर्तमान पीढ़ी तक पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ी योग की महत्ता को समझ सके।
योग चिकित्सा के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. आई. एन. आचार्य ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मो.दे.रा.यो.सं. स्वामी जी की तपोभूमि और कर्मभूमि है, और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सब की है।
कार्यक्रम का संचालन योग चिकित्सक, डॉ. विनय कुमार भारती ने किया। इस दौरान संस्थान के सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।