खबरीलाल टाइम्स डेस्क : इस वर्ष अक्टूबर महीने में विधि कार्य विभाग के गलियारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। विभाग का विशेष अभियान 5.0 फाइलों और फॉर्मों से आगे बढ़कर पूरे भारत में इसके कार्यालयों के रोजमर्रा के कामकाज के माहौल में बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

2 अक्टूबर 2025 को शुरू किए गए इस अभियान का कार्यान्वयन चरण 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। यह सभी मंत्रालयों और विभागों में स्वच्छता की पूर्णता सुनिश्चित करने के सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है। तैयारी के चरण के दौरान भी, विभाग ने इस अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और अनुपालन प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस वर्ष के अभियान में ई-कचरे के निपटान, लंबित मामलों के निपटान, नियमों और प्रक्रियाओं के सरलीकरण, और अधिक स्वच्छ, हरित और सुलभ कार्यालयों के माध्यम से जनता के अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

शास्त्री भवन स्थित मुख्य सचिवालय में, केंद्रीय विधि सचिव डॉ. अंजू राठी राणा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गलियारों, अनुभागों और कार्यस्थलों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया और विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे प्रयासों और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जाने की आवश्‍यकता है। ये कार्यकुशलता में सुधार लाते हैं और सुशासन को दर्शाते हैं।

निरीक्षण के दौरान, डॉ. राणा ने “2047 तक भारत के सपनों के पंच प्रण” को दर्शाने वाले दीवार का भी अवलोकन किया। यह विभाग की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत काल के लिए व्यक्त किए गए पांच राष्ट्रीय संकल्पों को मूर्त रूप देने की पहल है । विधि सचिव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वच्छता इन पंच प्रण के साथ गहराई से जुड़ी हुई है, विशेष रूप से राष्ट्र को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त करने” और अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने” के संकल्प के साथ। यह गलियारा अब एक दृश्य अनुस्मारक के रूप में खड़ा है कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता, व्यवस्था और नागरिक जिम्मेदारी की भावना मुख्‍य बिन्‍दु हैं।

फाइलों की छंटाई और डिजिटलीकरण से लेकर ई-कचरे और अनावश्यक सामग्री के निपटान तक, निरीक्षण ने विभाग की सौंदर्य और जवाबदेही, दोनों के प्रति प्रतिबद्धता को पुष्ट किया। डॉ. राणा ने दौरे के दौरान कहा, “एक स्वच्छ कार्यस्थल एक स्वच्छ मानसिकता का निर्माण करता है – इससे हमें जनता की बेहतर सेवा करने में मदद मिलती है।”

अभियान की भावना दिल्ली से बहुत दूर तक गूंज रही है। विभाग से जुड़े अधिकारी और कानूनी प्रतिनिधि छोटे लेकिन सार्थक कार्यों के माध्यम से अभियान में योगदान दे रहे हैं। देश भर में, विभाग के तहत अधिकारियों और वकीलों ने अपने रचनात्मक तरीकों से इस मिशन को आगे बढ़ाया है। त्रिपुरा के उच्च न्यायालय में, भारत के उप सॉलिसिटर जनरल बिद्युत मजूमदार ने पुराने रिकॉर्डों को साफ करने, अनावश्यक कागजों को नष्ट करने और अपने कार्यालय में गमलों में पौधे लगाकर हरियाली के साथ एक व्यक्तिगत पहल का नेतृत्व किया। पटना उच्च न्यायालय में सरकार के वरिष्ठ पैनल वकील, कुमार प्रिय रंजन ने कार्यस्थल को एक साफ, व्यवस्थित कक्ष में बदल दिया है और इसके साथ ही केस फाइलों और कानूनी रिपोर्टों को सावधानीपूर्वक व्यवस्थित करते हुए गमलों में पौधे और साफ-सुथरी व्‍यवस्‍था स्‍थापित की है। ये परिवर्तन इस बात के उदाहरण हैं कि कैसे विचारशील संगठन काम में स्पष्टता और उद्देश्य का समावेश कर सकता है

अतिरिक्त एवं उप सॉलिसिटर जनरल और पैनल काउंसल के कई कार्यालयों से भी इसी तरह के प्रयास किए जाने के समाचार सामने आए हैं। अधिकारी अपने साफ़-सुथरे और सुंदर कार्यस्थलों की तस्वीरें भेज रहे हैं—प्रत्‍येक तस्वीर सामूहिक ज़िम्मेदारी और स्वामित्व का प्रमाण है। उनके प्रयास दर्शाते हैं कि कैसे छोटी-छोटी व्यक्तिगत पहल, जब पूरे तंत्र में लागू की जाती हैं, तो स्थायी संस्थागत बदलाव ला सकती हैं।

विभाग प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप गतिविधियां संचालित करेगा। विशेष अभियान 5.0 केवल एक अनुपालन अभ्यास नहीं है – यह विभाग के मूल्यों का एक सामूहिक प्रतिबिंब बन गया है। ये पहल देश भर में स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल कार्यालय बनाने के साझा प्रयास में अधिकारियों, कर्मचारियों और परामर्शदाताओं को एक साथ लेकर आई है। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के साथ, विभाग अभियान अवधि के दौरान और उसके बाद भी इस गति को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। अब ध्यान एक बार के अभियानों से हटकर प्रत्‍येक कार्यस्थल में स्वच्छता, दक्षता और जवाबदेही की एक स्थायी संस्कृति के निर्माण पर केंद्रित है।

प्रत्येक साफ़ की गई फ़ाइल, साफ किया गया कोना, तथा प्रत्‍येक गमले में लगा पौधा एक शांत अनुस्मारक के रूप में यह बताता है कि शासन व्यवस्था से शुरू होता है, तथा स्वच्छता, जब संकल्‍प के साथ अपनाई जाती है, तो अच्छे प्रशासन की आदत बन जाती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001IEWX.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002QNKL.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005U0WW.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *