इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के लोगों को ध्यान और योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाकर रोगमुक्त, नशामुक्त रंगला पंजाब बनाना तथा रोजगार के अवसर पैदा करना है।
इस संबंध में एडीसी और सीएम दी योगशाला जिला पठानकोट के नोडेल अधिकारी सरदार हरदीप सिंह जी ने बताया कि पठानकोट जिले में योगाभ्यास लोगों के लिए रोग मुक्त जीवन का आधार बन रहा है।
जिला समन्वयक सुरक्षा कुमारी ने जानकारी दी कि पठानकोट जिले में सीएम दी योगशाला कार्यक्रम को 5 अक्टूबर 2023 को लाॅन्च किया गया था अब वर्तमान में जिला पठानकोट में 34 योग प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनके माध्यम से 197 कक्षाओं को आयोजित किया जाता है इन कक्षाओं में 7000 लोग प्रतिदिन योगाभ्यास करके शारीरिक और मानसिक और सामाजिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी के मार्गदर्शन में नियमित योग करने से पंजाब लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव हो रहा है। कई बीमारियों से राहत पाकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती है। सभी सदस्य पंजाब सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस के लिए विशेष प्रस्तुति और प्रदर्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। 26 जनवरी की इस प्रस्तुति के लिए सभी योग प्रशिक्षक पूरी लग्न और उत्साह के साथ अभ्यास कर रहे हैं। पठानकोट जिले में हर बार की तरह इस बार भी योग प्रदर्शन की प्रस्तुति दी जायेगी। जिला समन्वयक ने बताया कि भविष्य में हमारा लक्ष्य योग को हर घर-घर तक पहुंचाना है और योग विद्या के द्वारा जन-जन को स्वास्थ्य लाभ पहुॅंचाना है