खबरीलाल टाइम्स, होशियारपुर, पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के वित्त आयुक्त (टैक्स) के दिशा-निर्देश पर सहायक आयुक्त राज्य कर परमजीत सिंह, सहायक आयुक्त राज्य कर के नेतृत्व में 10 जनवरी से जिले भर में जीएसटी अधिनियम-2017 के तहत सेवा क्षेत्र के अपंजीकृत डीलरों को पंजीकृत करने के लिए विशेष सर्वेक्षण किया जा रहा है।


इसी सिलसिले में बुधवार को सहायक आयुक्त परमजीत सिंह ने जिला होशियारपुर की बार एसोसिएशन के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन बार एसोसिएशन को इस विशेष सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी अधिनियम 2017 के तहत पंजाब राज्य में सभी अपंजीकृत डीलरों को पंजीकृत करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण किया जा रहा है।


बैठक में अधिकारियों ने बार एसोसिएशन के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे सेवा क्षेत्र में शामिल कई अपंजीकृत डीलरों को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित करें। इस कदम से न केवल जीएसटी अनुपालन सुनिश्चित होगा बल्कि पारदर्शिता और व्यापार में आसानी को बढ़ावा मिलेगा। इस सर्वे के माध्यम से टैक्स विभाग अपंजीकृत व्यापारियों को पंजीकृत कर और व्यवसायिक गतिविधियों को कानूनी दायरे में लाकर प्रांत के राजस्व को मजबूत करने का काम कर रहा है।


बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप कहार, एडवोकेट प्रदीप डडवाल, एडवोकेट जसविंदर सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट पी। के खन्ना, एडवोकेट राजेश कुमार, चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज मनजोत, एडवोकेट जसपाल सिंह, एडवोकेट अंकित रेखी, चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि जैन, एडवोकेट करण भाटिया, अनिल कुमार सूद और संदीप कुमार सेठी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *