खबरीलाल टाइम्स, दरभंगा, बिहार डेस्क: जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 को लेकर बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा,प्लस टू एमएल एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा एवं प्लस टू सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किये।

जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिये आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के 66 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला में स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं सुचारु पूर्वक संचालन कराने हेतु चार स्तरीय दंडाधिकारी यथा स्टेटिक दंडाधिकारी, गस्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी,सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
गौरतलब है कि 01 फरवरी से 2025 तक दो पालियों में यथा प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराह्न तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित होगी।
कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर निदेशानुसार त्रिस्तरीय सघन तलाशी की व्यवस्था है यथा प्रथम स्तर पर मुख्य द्वार पर, द्वितीय स्तर पर आवंटित कक्ष में वीक्षकों द्वारा तथा तृतीय स्तर पर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद समय समय पर केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र के सभी कक्ष में तलाशी अभियान चलाकर परीक्षा का स्वच्छ संचालित हुआ ।सभी परीक्षार्थी अपने-अपने केन्द्र पर आधा घंटा पहले अवश्य पहुंच जाएं। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *