खबरीलाल टाइम्स डेस्क : भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने आज भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक कार्य निष्पादन समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रणनीतिक लक्ष्यों की रूपरेखा दी गई है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री संतोष कुमार सारंगी और इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने नई दिल्ली स्थित अटल अक्षय ऊर्जा भवन में एमएनआरई और इरेडा के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सरकार ने समझौता ज्ञापन के तहत, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए परिचालन से राजस्व का लक्ष्य 8,200 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन से 5,957 करोड़ रुपए के राजस्व की तुलना में 6,743.32 करोड़ रुपए प्राप्त किए। समझौता ज्ञापन में अन्य लक्ष्यों के साथ-साथ निवल संपत्ति पर प्रतिफल, नियोजित पूंजी पर प्रतिफल, कुल ऋणों पर एनपीए, परिसंपत्ति कारोबार अनुपात और ईबीटीडीए जैसे प्रमुख प्रदर्शन मानदंड भी शामिल हैं।
इरेडा के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री प्रदीप कुमार दास ने कंपनी की विकास गति में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने की आशा के साथ, हम उत्कृष्टता के अपने ट्रैक रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इरेडा ने वित्त वर्ष 2020-21 से लगातार चार वर्षों तक समझौता ज्ञापन प्रदर्शन में ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग प्राप्त की है। लोक उद्यम विभाग द्वारा जारी 84 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की सूची के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 के समझौता ज्ञापन रेटिंग में एनबीएफसी और बिजली क्षेत्र में इरेडा शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है और सभी क्षेत्रों में शीर्ष चार केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) में शामिल है।”