खबरीलाल टाइम्स, झारखण्ड डेस्क: देवघर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजीत पीटर डुंगडूग की अध्यक्षता में महाशिवरात्री एवं शिवबारात के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु हम सभी को मिलकर पूरे तत्परता के कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सभी के जन सहयोग से सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में एक सुखद अनुभूति दी जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के साथ हीं श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना एवं शिवबारात के दौरान रूटलाईन में किये जाने वाले विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी कार्यों को तय समय के अनुरूप पूर्ण करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने बाबा मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्रों के अलावा शिवबारात रूटलाईन में व्यवस्थओं को और भी बेहतर करने के उदेश्य से मंदिर प्रांगण व आस पास के क्षेत्रों में बिजली व लाईटिंग पेयजल, शौचालय, सड़क, स्लैब, बेरिकेड्स, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, साफ-सफाई व अग्निशमन व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निदेश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त श्री रोहित कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चैधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, हेडक्वार्टर डीएसपी, गोपनीय प्रभारी श्री मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकरी श्री संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, अग्निशमन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी देवघर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।