खबरीलाल टाइम्स, देवघर, झारखण्ड डेस्क: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-हस्तांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनांक-07.02.2025 को समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेशित किया कि देवघर अंचल के अलावा विभिन्न अंचलों में औद्योगिक क्षेत्रों हेतु जमीन चिन्हित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी बनाने हेतु जमीन चिन्हित करने के साथ जेनेरल डेवलपमेंट हेतु विभिन्न अंचलों में जमीनों को चिन्हित करने का निदेश दिया, ताकि आवश्यकतानुसार विभिन्न परियोजनाओं एवं होटल, मार्केट, कॉम्प्लेक्स, रिसॉर्ट आदि को जमीन आवंटित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने मोहनपुर अंचल अन्तर्गत केन्द्रीयकारा एवं कोर्ट हेतु अधिग्रहित जमीन को लेकर संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही 500 बेड अस्पताल हेतु जमीन चिन्हित करने का निदेश अंचल अधिकारी देवघर को दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने विभिन्न परियोजना यथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सौ बेड वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल, दस बेड महर्षि अस्पताल, विज्ञान प्रयोगशाला, होलिडे हॉम, ऑफिसर कॉलोनी आदि से संबंधित चल रहे विभिन्न कार्यों एवं लंबित भू अर्जन से संबंधित कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जो भी समस्याएं आ रही है उनका निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।