खबरीलाल टाइम्स, देवघर, झारखण्ड डेस्क: देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर द्वारा आज दिनांक-08.02.2025 को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर किये जाने वाले कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने ब्लड बैंक के कार्यों को करने वाली एजेंसी पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को एजेंसी बदलने का निदेश दिया।

इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण व जीर्णाेद्धार के साथ ब्लड बैंक को आधुनिक उपकरण मुहैया कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही ब्लड बैंक में डोनर काउच, ब्लड स्टोरेज फ्रिज, डोमेस्टिक फ्रिज, ईएलआईएसए मशीन, इनक्यूबेटर, पेशेंट बेड, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वायरिंग आदि का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री मुकेश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित एजेंसी के अधिकारी व डीएमएफटी टीम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *