खबरीलाल टाइम्स, झारखंड डेस्क: गढ़वा जिला समाहरणालय सभागार में पलामू लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर ने सांसद सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक योजनाओं एवं पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। सांसद श्री राम ने सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, विश्वकर्मा योजना, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, राशन वितरण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं समेत कई विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य बिंदु:

सड़क निर्माण: भवनाथपुर-कांडी-कैलान मार्ग, चिनिया से खुथुआ मोड़ एवं गढ़वा-शाहपुर पथ निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी, कार्यपालक अभियंताओं को त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश।
पेयजल आपूर्ति: पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत नहीं करने की शिकायत पर सख्ती, एनओसी प्रक्रिया का पालन करने का आदेश।
स्वास्थ्य: आयुष्मान भारत योजना के तहत 4.23 लाख कार्ड बनाए गए, मात्र दो निजी अस्पताल ही योजना में शामिल, और अस्पतालों को शामिल करने का निर्देश।
शिक्षा: कस्तूरबा विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, भोजन आदि की स्थिति पर विशेष फोकस, डीईओ को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत पर बल।
विद्युत आपूर्ति: जर्जर तार, पोल बदलने एवं छूटे हुए गांवों में विद्युतीकरण की दिशा में कार्य जारी।
धान अधिप्राप्ति: किसानों को सभी किस्तों का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश।
प्रधानमंत्री आवास योजना: लंबित आवासों को जल्द पूर्ण कराने का आह्वान।
सामाजिक सुरक्षा: पेंशन भुगतान में तेजी लाने एवं सभी योग्य लाभुकों को शामिल करने के निर्देश।

बैठक में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, अनंत प्रताप देव, नरेश सिंह, आलोक चौरसिया, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी सहित जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने अंत में कहा कि सभी अधिकारियों को जनहित में कार्य करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *