खबरीलाल टाइम्स, झारखण्ड डेस्क: ईस्टर्न रीजन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप में पटना विश्वविद्यालय ने उत्कल विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया, तीसरे स्थान पर रही टीम
सरला बिरला यूनिवर्सिटी, रांची के तत्वावधान में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ईस्टर्न रीजन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप-2025 के आखिरी मैच में पटना विश्वविद्यालय की टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर को 3-1 से हराकर जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद पटना विश्वविद्यालय की टीम ईस्ट जोन में तीसरे स्थान पर रही और इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया शतरंज चैंपियनशिप-2025 के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
पटना विश्वविद्यालय के कोच चंदन कुमार चंचल ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूर्वी भारत के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, कोलकाता, मणिपुर, छत्तीसगढ़ और असम की करीब 26 यूनिवर्सिटी टीमों ने भाग लिया। यह चैंपियनशिप विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा मौका थी, जिसमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खेल की भावना और टीमवर्क को बढ़ावा मिला।
पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम की शानदार जीत, पुरस्कार समारोह में मिला सम्मान
ईस्टर्न रीजन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप-2025 में पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम में प्रमुख खिलाड़ी पीयूष कुमार मिश्रा, रूपेश बी रामचन्द्र, मो० तबशीर, पीयूष कुमार और हर्ष वर्धन सहाय समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। टीम के मैनेजर पटना लॉ कॉलेज के सहायक प्रोफेसर सौरभ थे, जबकि कोच चंदन कुमार चंचल पटना विश्वविद्यालय के पूर्व शतरंज खिलाड़ी रहे हैं।
चैंपियनशिप के समापन पर आयोजित पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश जस्टिस (डॉ) एस एन पाठक ने पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम, कोच और मैनेजर को ट्रॉफी देकर उनका सम्मान किया। इस शानदार सम्मान के साथ पटना विश्वविद्यालय ने अपनी सफलता का परचम लहराया।
पटना विश्वविद्यालय में ऐतिहासिक जीत के बाद खुशी की लहर, कुलपति ने दी बधाई
पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम की ऐतिहासिक जीत से विश्वविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “आप विश्वविद्यालय के रत्न हैं और आपकी कड़ी मेहनत के कारण पटना विश्वविद्यालय ने अपनी खोई हुई पहचान वापस पा ली है।”
इस शानदार जीत पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार, खेल अध्यक्ष प्रो. सरफरूद्दीन, खेल सचिव डॉ. दीप नारायण, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वाणी भूषण, प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार सिन्हा और परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्यामल किशोर ने भी विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।