खबरीलाल टाइम्स, झारखंड डेस्क: उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और विभिन्न निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव, श्री बंशीधर नगर और गढ़वा जिले के अन्य प्रखंडों में चल रहे सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पेय जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत आपूर्ति, खेल विभाग, 15वें वित्त, नीति आयोग और एन.एच. समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इन योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए कि बिना एनओसी के कोई भी कार्य न किया जाए। साथ ही, पेय जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन से सड़कों को हो रही क्षति की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी। खराब पड़े जलमीनारों की शीघ्र मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया और 15वें वित्त से बने जलमीनारों का सर्वे करके उन्हें जीपीडीपी में शामिल करने का आदेश दिया गया।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए पथ निर्माण विभाग और एन.एच. के साथ समन्वय स्थापित कर बिजली पोल की मरम्मत का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा को दिया गया। खेल विभाग के तहत विभिन्न खेल मैदानों और पर्यटन क्षेत्र में हो रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा को विभिन्न निर्माणाधीन सरकारी भवनों का कार्य पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडओवर करने का आदेश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बन रहे विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की भी समीक्षा की गई और सिविल सर्जन गढ़वा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा, सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर अशोक कुमार, विभिन्न अभियंत्रण विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव और श्री बंशीधर नगर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।