इस अवसर पर निदेशक भाषा विभाग पंजाब एस. जसवंत सिंह जफर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब भवन के महान पंजाबी लेखकों की तस्वीरों से सजावट न केवल सर उठाएगा बल्कि पंजाबी की सीमा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंजाब भवन में ऐसी और तस्वीरें लगाई जाएंगी।
प्रो. उन लोगों के बीच जिन्होंने कल प्रसिद्ध लेखकों की तस्वीरें पोस्ट की थीं। पूरन सिंह, नन्द लाल नूरपुरी, संत राम उदाससी, बलवंत गार्गी, गुरमुख सिंह मुसाफिर, सहादत हसन मंटो, नोरा रिचर्ड्स, गुरबक्ष सिंह प्रीतलादी, बाबू रजब अली, भाई कान्ह सिंह नाभा, दविंदर सत्यार्थी, धणी राम छत्रिक, डॉ जगतार, ज्ञानी हीरा सिंह दर्द, गुरदयाल सिंह, गुरशरण सिंह, पंडित श्रद्धा राम फिलोरी शामिल थे। इस अवसर पर मैंने पंजाब भवन की डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर श्रीमती असिता शर्मा जी से वादा किया था कि साल के अंत तक 100 पंजाबी डेनिशवारियों की तस्वीरें लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर श्री आलोक चावला, सहायक निदेशक, भाषा विभाग, डॉ. अजीतपाल सिंह, जिला भाषा अधिकारी, मोगा, एस. भूपिंदरपाल सिंह अधीक्षक डॉ संतोख सिंह सुखी खोज अधिकारी मौजूद रहे