समाज के लिए कर रहे सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को मिला अंतराष्ट्रीय सम्मान

    मधुबनी

    सच्चा कार्य वहीं हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता हैं कि समाज सेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं।


    इसी कड़ी में झारखण्ड के धनबाद में रोटी बैंक युथ क्लब, धनबाद के आठवें वर्षगाँठ के अवसर पर अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेपाल, भूटान एवं देश भर के समाजसेवी एवं सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे संस्थाओं को सम्मान से सम्मानित किया गया।


    इस मौके पर स्थानीय विधायक राज सिन्हा, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास एवं अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।


    रोटी बैंक धनबाद एवं भूली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह-2025 में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर को प्रतिष्ठित “संघर्ष-ज्योति सम्मान” से सम्मानित किया गया।


    इस अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर की अग्रणी सामाजिक संस्थान माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को उनके अतिविशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
    इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रघुबर दास, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल ने संस्थान को यह सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति उत्कृष्ट सेवा एवं निरंतर रक्तदान अभियान के माध्यम से अमूल्य योगदान के लिए दिया गया।


    माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर को मिले इस सम्मान से पूरे मधुबनी जिले सहित बिहार सहित भारत का गौरव और भी बढ़ा है। संस्था ने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए युवाओं को रक्तदान सामाजिक कार्य से जोड़ने का काम किया है।
    बता दें कि पिछले लगभग पाँच वर्षों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं इसके सामने पुराना नगर पंचायत परिसर में शाम को सात बजे लंगर लगा कर रोज लगभग एक सौ लोगों को भर पेट पौष्टिक भोजन संस्था के सदस्यों के द्वारा श्रमदान कर करवाया जाता है।


    वहीं, माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के द्वारा अभी तक दो दर्जन से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाया जा चूका है, जिस माध्यम से लगभग 1000यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चूका है। इस कारण से अभी तक 900 से अधिक मरीजों की जान रक्त की आपूर्ति कर की जा चुकी है।


    वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के तत्वाधान में लगभग 600 महिलाओं एवं लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको जीवन में जीवनयापन हेतु आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया जा चूका है। और ये सब अब भी अनवरत जारी है, जिसके सूत्रधार समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत है।


    इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य।


    इन्हीं विशेष सेवाओं के कारण इनके टीम को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।


    इस मौके पर संस्था के अमित राउत, परमानन्द ठाकुर, विवेक सूरी एवं अन्य मौजूद रहे। इनको अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया, साथ ही इसके अलावा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
    इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक का आभार जताया ओर कहा कि ऐसे सम्मान ने उनका मनोबल बढ़ता है। इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन, मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed