खबरीलाल टाइम्स डेस्क : मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ( एमओएफएएचडी) ने 21 जून, 2025 को कृषि भवन , नई दिल्ली में ” एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग ” विषय वस्तु के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 (आईडीवाई) मनाया । पशुपालन और डेयरी सचिव सुश्री अलका उपाध्याय, मत्स्यपालन सचिव डॉ. अभिलक्ष लिखी के साथ मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025’ के अवसर पर योग-संगम में भागीदारी की।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा। कार्यक्रम के बाद योग सत्र आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न योग आसन किए गए । सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न योग अभ्यासों में सक्रिय रूप से भागीदारी की और योग से जुड़ने के अवसर का लाभ उठाया। इस सामूहिक प्रयास के माध्यम से, मंत्रालय ने समग्र स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने और एक जीवंत और सामंजस्यपूर्ण कार्य संस्कृति बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त किया। एमओएफएएचडी के क्षेत्रीय संस्थानों ने भी अपने-अपने मुख्यालयों और क्षेत्रीय इकाइयों में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 का उत्साह के साथ आयोजन किया।