डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा ने नववर्ष पर नगर परिषद लालड़ू के अंतर्गत जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड द्वारा क्रियान्वित की जा रही एक महत्वपूर्ण जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 2 करोड़ 70 लाख 89 हजार रुपये है, जिसका उद्देश्य शहर में पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने इस अवसर पर नववर्ष दी बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास हेतु अपनी वचनबद्धता प्रकट की। विधायक रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत दो नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे, जिनकी अनुमानित लागत 40-40 लाख रुपये है। इस प्रकार दोनों ट्यूबवेलों पर कुल 80 लाख रुपये खर्च होंगे। पहला ट्यूबवेल अनाज मंडी, सरदारपुरा (वार्ड नंबर 4), लालड़ू में तथा दूसरा ट्यूबवेल आलमगीर (वार्ड नंबर 9) में स्थापित किया जाएगा, जिससे संबंधित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, पेयजल के सुचारु वितरण को सुनिश्चित करने के लिए 5.93 किलोमीटर लंबी जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 190.89 लाख रुपये है। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बुनियादी नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने और लोगों को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लालड़ू में लंबे समय से चली आ रही जल संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायक सिद्ध होगी और शहरी विकास को नई गति प्रदान करेगी।
परियोजना के शुभारंभ के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदों, जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों और स्थानीय वार्ड निवासियों सहित पूरी पार्टी टीम उपस्थित थी।
