साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 22 दिसंबर:
जिला रेड क्रॉस सोसायटी, एस.ए.एस. नगर द्वारा लगातार जन-कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस., डिप्टी कमिश्नर एवं अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, सेक्टर-66, एस.ए.एस. नगर में 80 मरीजों को कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने केंद्र में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। रेड क्रॉस के सचिव ने बताया कि यह सामग्री डिप्टी कमिश्नर-कम-अध्यक्ष द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही उपलब्ध करवाई गई है।
इस मौके पर श्रीमती सोनम चौधरी, पी.सी.एस., अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), श्री हरबंस सिंह, सचिव रेड क्रॉस शाखा एस.ए.एस. नगर, डॉ. प्रिया और डॉ. पूजा गर्ग (मनोरोग विशेषज्ञ), श्री नवदीप सिंह (काउंसलर), श्री नेक राम (मैनेजर) तथा रेड क्रॉस शाखा की टीम के सदस्य उपस्थित थे।
