समाजसेवी सुखजिंदरजीत सिंह सोढ़ी ने डिप्टी कमिश्नर से की थी पहल

कुराली, 12 जनवरी:

क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के दौरान बीती रात कुराली के मोरिंडा रोड पर लावारिस अवस्था में बैठी एक महिला के मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कमिश्नर मोहाली श्रीमती कोमल मित्तल ने त्वरित कार्रवाई कर महिला को उसके परिवार के हवाले करवाने में अहम भूमिका निभाई।

जानकारी के अनुसार, बीती रात मोरिंडा रोड बाइपास के पास एक महिला कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे बैठी हुई थी। इस संबंध में कुराली के पत्रकार एवं समाजसेवी नेता सुखजिंदरजीत सिंह सोढ़ी को जानकारी मिली। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम — प्रभदीप सिंह सोढ़ी, राजा सिंह, रणबीर सिंह लाड़ी, बेअंत सिंह टोनी व अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर मदद करते हुए इस मामले को डिप्टी कमिश्नर मोहाली श्रीमती कोमल मित्तल के संज्ञान में लाया।

समाजसेवी सुखजिंदरजीत सिंह सोढ़ी के अनुसार, जहां इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोग और जीव-जंतु गर्म स्थानों व रजाइयों का सहारा ले रहे हैं, वहीं मानसिक रूप से अस्वस्थ यह महिला अत्यंत दयनीय अवस्था में सड़क किनारे बैठी हुई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर मोहाली ने बिना किसी देरी के कुराली पुलिस और नगर परिषद कुराली को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर परिषद की ओर से कार्यसाधक अधिकारी रजनीश सूद ने तुरंत टीम को मौके पर भेजा। साथ ही कुराली पुलिस के एस.आई. जीत राम, ए.एस.आई. श्री चंद तथा महिला पुलिस अधिकारी अमनदीप कौर भी मौके पर पहुंचे।

इसके अतिरिक्त एस.डी.एम. कार्यालय खरड़ से रणविंदर सिंह, कुराली के पटवारी शिव कुमार, सी.डी.पी.ओ. कार्यालय खरड़ और ब्लॉक माजरी की टीमें भी तुरंत सक्रिय हो गईं।

डिप्टी कमिश्नर द्वारा भेजी गई टीमों ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला के परिवार की तलाश की। महिला का परिवार कुराली के वार्ड नंबर 12 में किराए पर रह रहा था और उनका मूल निवास उत्तर प्रदेश का है। महिला, जिसका नाम तारेस बताया गया, को उसके पुत्र लक्ष्मण, बहुओं वनीशा और दियावती के सुपुर्द कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और देखभाल के बावजूद वह कई बार घर से निकल जाती है।

इस अवसर पर समाजसेवी सुखजिंदरजीत सिंह सोढ़ी और स्थानीय नागरिकों ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर मोहाली का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed