खरड़/साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 24 दिसंबर 2025:
श्री हरमनदीप सिंह हांस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला मोहाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सौरव जिंदल, पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन), श्री तलविंदर सिंह, पुलिस कप्तान (ऑपरेशन) तथा श्री राजन परमिंदर सिंह, उप-कप्तान पुलिस (इन्वेस्टिगेशन) जिला एस.ए.एस. नगर की निगरानी में इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री सौरव जिंदल, पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) ने बताया कि दिनांक 23-12-2025 को सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस पार्टी नाकाबंदी के दौरान क्रिश्चियन स्कूल के पास, खरड़ में मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर कार नंबर CH04-E-5425, स्कोडा (काले रंग) को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। वाहन की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से एक पिस्टल .32 बोर सहित 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा नंबर 444 दिनांक 23-12-2025, धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सिटी खरड़ में दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
जगतार सिंह उर्फ जग्गी, पुत्र महिंदर सिंह, निवासी गांव रजिंदरगढ़, थाना बदाली आला सिंह, जिला फतेहगढ़ साहिब, उम्र करीब 46 वर्ष, 10वीं पास, विवाहित। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जिला फतेहगढ़ साहिब के विभिन्न थानों में 03 नशा तस्करी के मामले तथा थाना राजपुरा में एक हत्या का मामला दर्ज है।
दंशवीर सिंह, पुत्र हरिंदर सिंह, निवासी गांव कलौड़, थाना बस्सी पठाना, जिला फतेहगढ़ साहिब, उम्र करीब 27 वर्ष, 12वीं पास, अविवाहित। आरोपी के विरुद्ध पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।
दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि यह अवैध हथियार/कारतूस उन्होंने किससे और किस उद्देश्य से खरीदे थे।