कुराली (एस.ए.एस. नगर), 30 दिसंबर:
पंजाब रोडवेज, रूपनगर के जनरल मैनेजर श्री परमवीर सिंह ने आज कुराली बस स्टॉप का दौरा कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुराली बस स्टैंड पर सभी बसों के अनिवार्य ठहराव को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त रोडवेज कर्मचारियों की तैनाती की गई।

जीएम ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान तथा परिवहन मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी की सभी बसों के लिए कुराली बस स्टैंड पर रुकना तथा यात्रियों को बैठाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि इन आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कुराली बस स्टैंड पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रोडवेज कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो बसों की आवाजाही पर निगरानी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बस निर्धारित ठहराव को छोड़े बिना आगे न जाए।

जीएम ने कहा कि पंजाब सरकार और परिवहन विभाग यात्रियों को सुरक्षित, विश्वसनीय और यात्री-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस निर्णय का यात्रियों ने स्वागत किया और बसों के नियमित ठहराव को लेकर किए गए अतिरिक्त प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *