साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 22 दिसंबर:
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र (के.वी.के.), एस.ए.एस. नगर (मोहाली) द्वारा 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक के.वी.के. परिसर में सी.आर.पी. और कृषि सखियों के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उप-निदेशक डॉ. बलबीर सिंह खड्डा के मार्गदर्शन में तथा कृषि विभाग, एस.ए.एस. नगर के सहयोग से आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण के दौरान डॉ. बलबीर सिंह खड्डा ने प्राकृतिक खेती के महत्व, इसके सिद्धांतों तथा पशुपालन को प्रोत्साहित करने हेतु के.वी.के. द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी और किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मुनीश शर्मा, सहायक प्रोफेसर (उद्यानिकी) ने प्राकृतिक खेती में जीवामृत, बीजामृत, मल्चिंग और वापसा जैसी तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की।


कृषि विभाग से डॉ. रमन करोरेया ने प्राकृतिक खेती में फसल प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ. गुरप्रीत ने फसलों की प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ. गुरदियाल कुमार ने प्राकृतिक खेती से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।


इस अवसर पर गुरुकुल कुरुक्षेत्र से डॉ. गगनदीप सिंह एवं श्री रामविलास सहित श्री तरजिंदर सिंह ने प्राकृतिक खेती विषय पर अपने अनुभव साझा किए। प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का गुरुकुल कुरुक्षेत्र स्थित प्राकृतिक खेती फार्म का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया।
प्रशिक्षण कोर्स के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों ने के.वी.के. मोहाली का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की, ताकि प्राकृतिक खेती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *