खबरीलाल टाइम्स डेस्क (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 17 दिसंबर 2025 ):
पंजाब सरकार के ज़िला रोज़गार एवं कारोबार ब्यूरो तथा मॉडल करियर सेंटर एस.ए.एस. नगर द्वारा आज (गुरुवार) एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप ज़िला प्रशासनिक परिसर, तीसरी मंज़िल, कक्ष संख्या 461, सेक्टर-76, मोहाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगा।

ज़िला रोज़गार एवं कारोबार ब्यूरो एस.ए.एस. नगर के उप निदेशक श्री हरप्रीत सिंह मानशाहियां ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में सीआरबी इंटरनेशनल, पाल स्वाम पावर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, जीपीजी केटल फील्ड प्राइवेट लिमिटेड तथा डी-मार्ट (केवल पुरुषों के लिए) द्वारा टेक्नीशियन, सर्विस इंजीनियर, सर्विस टेक्नीशियन, सेल्स ऑफिसर, पैकर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव/कैशियर, सेल्स एसोसिएट एवं वेयरहाउस हेल्पर पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के अनुसार ₹10,000/- से ₹18,000/- तक मासिक वेतन दिया जाएगा तथा कार्यस्थल ज़िला एस.ए.एस. नगर होगा।

इस प्लेसमेंट कैंप में लड़के एवं लड़कियाँ दोनों भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन अथवा बी-टेक/डिप्लोमा पास निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/YJT3mE3E4iKxJNEV8 लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

उप निदेशक ने युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियाँ, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा बायोडाटा (रिज़्यूमे) के साथ औपचारिक परिधान में समय पर कैंप स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करें, ताकि मौके पर ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *