बैठक में इम्यूनाइजेशन,बीसीजी टीका,पेंटा, एमआर, ड्रॉप आउट,आर आई एंटीजन कवरेज, आरआईयू सेशन कवरेज, एचएमआईएस, एएनसी एल्बेंडाजोल टेबलेट, 180 आईएफए टैबलेट, एएनसी, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, दवा की उपलब्धता आदि सभी बिंदुओं पर सभी संबंधित पदाधिकारी से फीडबैक लिया।
जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी डॉ.अमरेन्द्र मिश्रा और यूनिसेफ के एस.एम.सी. ओंकार चन्द द्वारा एमसीपी कार्ड के संबंध में अवगत कराया ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नए एडिशन का कार्ड उपलब्ध कराया गया है।
बैठक में बताया गया की माह दिसंबर में एएनसी रजिस्ट्रेशन में लक्ष्य के विरुद्ध 82 प्रतिशत हासिल किया है।
अपर समाहर्ता ने सभी स्वास्थ्य इंडिकेटर में सुधार लाने हेतु निर्देश दिया।
उन्होंने डाटा वैलिडेशन कमिटी की बैठक कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण हेतु बहादुरपुर, दरभंगा एवं बेनीपुर को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन अरुण कुमार,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्लेश शैलेश चंद्रा, यूनिसेफ के एस.एम.सी. ओंकार चन्द साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
![](https://khabrilaltimes.com/wp-content/uploads/2025/01/fb_img_17373893205933898262255386920954-1024x576.jpg)