खबरीलाल टाइम्स डेस्क : केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केंद्र (एनसीओएनएफ), गाजियाबाद अपने परिसर में 18 से 19 मार्च, 2025 तक सभी हितधारकों के लिए जैविक खेती पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह-प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य सभी हितधारकों को एक साथ लाना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों पर विचार-विमर्श करना है। इससे नीतिगत कार्यक्रम बनाने के लिए उपयोगी सिफारिशें करने और किसानों को बुनियादी तथा नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करके जैविक खेती के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, मृदा स्वास्थ्य, अनवरत उत्पादन, मूल्य संवर्धन और विपणन के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इस संगोष्ठी में आईसीएआर और केवीके के वैज्ञानिकों सहित 200 से अधिक हितधारक भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed