खबरीलाल टाइम्स पंजाब डेस्क : स्वास्थ्य विभाग श्री मुक्तसर साहिब द्वारा सिविल सर्जन डॉ. जगदीप चावला के दिशा-निर्देशों के तहत, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नवजात कन्याओं को सम्मानित किया गया।
डॉ. जगदीप चावला सिविल सर्जन ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की और नवजात कन्याओं के माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमें लड़कियों और लड़कों में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं, अगर उन्हें समान अवसर दिए जाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि लड़कियों को लड़कों के बराबर अधिकार मिलना चाहिए, और उन्हें शिक्षा और परवरिश में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए। वे किसी भी क्षेत्र में अपना योगदान दे सकती हैं, बशर्ते उन्हें इसका मौका मिले। डॉ. चावला ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से जिले में कन्याओं का अनुपात पहले से बेहतर हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जेंडर टेस्ट, भ्रूण हत्या और अवैध गर्भपात की रोकथाम के लिए निगरानी रखी जा रही है। अगर किसी पर जेंडर टेस्ट या अवैध गर्भपात कराने का आरोप लगता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, किसी भी दोषी व्यक्ति के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा मुखबिर को 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर सुखमंदर सिंह, जिला मास मीडिया अधिकारी ने कहा कि दहेज जैसी कुरीतियों को समाज से खत्म करना चाहिए और लड़कों को लड़कियों की इज्जत करना सिखाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्याओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
समारोह में 48 नवजात कन्याओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब की आशा वर्करों के अलावा डॉ. कुलतार सिंह, डॉ. रक्षामी चावला, डॉ. हरिंदरपाल सिंह, डॉ. प्रभजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, सुखपाल सिंह, मज़वंत कौर, राय साहिब भूपिंदर सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।