खबरीलाल टाइम्स | पटना डेस्क
पटना स्थित 1, अणे मार्ग में आज जनता दल (यूनाइटेड) की महत्वपूर्ण विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जद(यू) विधानमंडल दल का नेता चुना गया।
बैठक में पार्टी के सभी विधायक, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में बिहार विकास और सुशासन की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पुनः नेता चुने जाने पर जद(यू) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
सोशल मीडिया पर भी कई नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लिखा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुभव और राज्यहित के प्रति समर्पण ही जद(यू) को मजबूती प्रदान करता है।
इस अवसर पर पार्टी ने एकमत होकर कहा कि आने वाले समय में जद(यू) बिहार की राजनीतिक स्थिरता और विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाएगी।