खबरीलाल टाइम्स, दरभंगा, बिहार डेस्क: अलीनगर विधानसभा चुनाव के भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी लगातार क्षेत्र मे जन संपर्क यात्रा पर है। इस क्रम मे वे तारडीह प्रखण्ड के चक्क इजहरटा मटही टोला पहुंचे। मटही महादेव प्रांगण मे वो वहां के नौजवानों व बुजुर्गों से मिलकर उनसे आगामी चुनाव के बारे मे खुलकर बातचीत किया।


यहाँ तिरपित यादव, चुनचुन ठाकुर, राजेन्द्र मुखिया लक्ष्मी मुखिया, अजय यादव, मंगल मुखिया, पवन मुखिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर वो चुनाव मैदान मे आते हैं तो वे लोग उनके साथ रहेगें। जन संपर्क यात्रा के दौरान वो पंचायत के सरपंच केदार नाथ पूर्वे की माता के निधन पर, उनसे मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही टैक्स अध्यक्ष मनोज यादव के आवास पर पहुंच कर उनसे भी मुलाकात किया। वहां वार्ड ग्यारह के पंच सियाराम पासवान, विष्णु जी, ज्ञानी महतो,श्री साहु, अनुरुद्ध यादव, शिव कुमार साफी, घनश्याम ठाकुर, गांधी ठाकुर, संजय राउत, अमोद प्रधान आदि ने कहा कि अलीनगर विधानसभा चुनाव मे वो लोग अपना स्थानीय प्रतिनिधि चाहते है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, इससे अच्छा और क्या होगा कि आप हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के लिए चुनाव मैदान मे होगें। हम सभी आप के साथ है।
जनसंपर्क यात्रा करते हुए नीतीश प्रभाकर चौधरी ने कठरा पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार झा से भी मिलकर उनसे चुनाव संबधी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया। जन संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश प्रभाकर चौधरी अपने टीम के साथ नदियामी गाम पहुंचे। वहां वे आशुतोष चौधरी व हरिओम चौधरी के पिता रेवती रमण चौधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार के लोगों को ढ़ाढस बढ़ाया। इस अवसर शंकर झा, सुनील झा, आदित्य चौधरी, मंजुल चौधरी, सागर चौधरी, संजय चौधरी, मैना चौधरी सहित प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष बुलबुल चौधरी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *