खबरीलाल टाइम्स डेस्क : अमृत उद्यान में 20 से 30 मार्च, 2025 तक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) उत्सव मनाया जाएगा

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) 20 से 30 मार्च, 2025 तक राष्ट्रपति भवन में “उद्यम उत्सव” का आयोजन कर रहा है। यह देश भर के एमएसएमई की भावनाओं को मनाने से जुड़ा एक उत्‍सव है और इसका उद्देश्य एमएसएमई को सशक्त तथा प्रोत्‍साहन देना है, ताकि देश की जीवंत विरासत को नागरिकों के करीब लाया जा सके।

इस अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु उपस्थित रहेंगी और 20 मार्च 2025 को मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में इस उत्सव में शामिल होंगी।

इस आयोजन के मुख्य आकर्षण इस प्रकार हैं:

  • सात मंडपों में विविध उत्पाद खंडों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें विरासत और हस्तशिल्प, जैविक और कृषि आधारित उत्पाद, हरित एमएसएमई प्रौद्योगिकियां, महिला उद्यमी, पीएम विश्वकर्मा और जनजातीय उद्यमी, खादी और ग्रामोद्योग (एपीआरएटीआईएम) एवं एमएसएमई व्यवसाय सहायता मंडप शामिल हैं।
  • लगभग 60 स्टॉल पर कारीगरों और उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री और प्रदर्शन किया जाएगा।
  • एमएसएमई और जनजातीय उद्यमी मंत्रालय की पीएम विश्वकर्मा योजना को दर्शाने वाला एक समर्पित मंडप, टूलकिट और लाइव मिट्टी के बर्तनों के प्रदर्शन के साथ इस योजना में शामिल कारोबार का प्रदर्शन करेगा।
  • इसके अलावा अन्‍य आकर्षणों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, एआर/वीआर अनुभव और पारंपरिक शिल्प पेश करने वाले खाद्य स्टॉल शामिल हैं। चंद्रयान का एक मॉडल भी एक प्रमुख आकर्षण होगा जिससे‍ एक इमर्सिव अनुभव सुनिश्चित किया जा सकेगा।
  • हुनर संगीत, नुक्कड़ नाटक, साड़ी ड्रेपिंग सत्र और राजस्थानी कठपुतली प्रदर्शन जैसी गतिविधियां इस कार्यक्रम में जीवंतता लायेंगी।
यह उत्सव 20  से 30 मार्च, 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 (निकट नॉर्थ एवेन्‍यू) से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *