खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क:  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रों ने मार्सिले में आज संयुक्त रूप से भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रपति मैक्रों की विशिष्ट उपस्थिति की अत्यंत सराहना की। वाणिज्य दूतावास में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के दौरान मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास खोलने के निर्णय की घोषणा की गई थी। इस महावाणिज्य दूतावास के पास फ्रांस के दक्षिणी भाग में प्रोवेंस आल्प्स कोटे डी’ज़ूर, कोर्सिका, ओसीटानी और ऑवर्गे-रोन-आल्प्स सहित चार फ्रांसीसी प्रशासनिक क्षेत्रों का वाणिज्य दूतावास क्षेत्राधिकार होगा।

फ्रांस का यह क्षेत्र व्यापार, उद्योग, ऊर्जा और ऐशो-आराम के लिए पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है और भारत के साथ इसके महत्वपूर्ण आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच आपसी संबंध हैं। फ्रांस के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर में खुला यह नया महावाणिज्य दूतावास भारत-फ्रांस की बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed