भारतनेट परियोजना के अंतर्गत संचालित समृद्ध ग्राम परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक डिजिटल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करना और ब्रॉडबैंड सेवाओं के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है। इसी पहल के तहत पंजाब लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LSA) DOT टीम ने 20 अगस्त 2025 को जिला जालंधर की रायपुर ग्राम पंचायत का दौरा किया।
इस दौरे का नेतृत्व श्री बृज मोहन सेतिया, उप महानिदेशक, तथा श्री पुनीत कुमार, सहायक महानिदेशक ने किया। दौरे के दौरान ग्राम पंचायत में पहली बार डिजिटल एक्सेस समिति (DAC) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्यों को परियोजना के उद्देश्यों तथा समुदाय के लाभ हेतु भारतनेट अवसंरचना के प्रभावी उपयोग की जानकारी दी गई।
टीम ने ग्राम पंचायत परिसर में स्थापित ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल (ONT) उपकरण का निरीक्षण किया और विद्यालय शिक्षकों, स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों तथा ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं एवं ग्रामीण प्रशासन में हो रहे सुधारों के अनुभव साझा किए।
इस दौरे ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की बढ़ती स्वीकृति को उजागर किया। पंजाब LSA ने ग्रामीण डिजिटल अवसंरचना को मजबूत करने और डिजिटल रूप से समावेशी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
