खबरीलाल टाइम्स डेस्क : मारवाड़ी एवं नुकरा नस्ल के घोड़ों के पालक भाग ले सकते हैं
सोनम चौधरी ने महोत्सव और घुड़सवारी प्रतियोगिताओं की सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की
पंजाब का पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग 1 और 2 मार्च, 2025 को जिले के करोरा गांव में फॉरेस्ट हिल्स में पंजाब का पहला घुड़सवारी उत्सव आयोजित करेगा। इस महोत्सव को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती सोनम चौधरी ने आगामी दिनों में शुरू होने वाले आयोजन के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन की तैयारियों को लेकर बैठक लेते हुए व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि घोड़ा जंपिंग, मारवाड़ी और नुकरा घोड़ा रिंग प्रतियोगिता, टेंट पेगिंग, घोड़ों की सभी नस्लों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन और खरीदारी प्रदर्शनियां और विशेषज्ञ टॉक शो भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
महोत्सव के दौरान राज्य और देश भर के प्रतिष्ठित स्टड फार्म और क्लबों के घोड़े भी भाग लेंगे। बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. एस के गुप्ता, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज, श्री महेश्वर, एसडीओ, मोहाली, गोपाल कृष्ण, गुड गवर्नेंस फेलो नेहा और द रेंच मोहाली के मालिक दीपिंदर सिंह बराड़ और हरजिंदर सिंह खोसा उपस्थित थे।