उपायुक्त- आयुक्त-सदस्य सचिव जिला औषधि राहत पुनर्वास सोसायटी डॉ. हरबंस कौर ने बताया कि अभियान 28 फरवरी तक जारी रहेगा, जिसमें ड्रग्स के लिए गिरफ्तार किये गए लोगों को दवा राहत व इलाज की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला ड्रग दुरुपयोग पुनर्वास केंद्र, जो 2015 में शुरू हुआ था, दवाओं के पुनर्वास के साथ-साथ दवाओं के पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है ताकि प्रभावित व्यक्तियों को दवाओं को छोड़ने और उनके रोजगार को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाया उन्होंने 11 फरवरी को बताया था। डी ऑफिस दसुहा और मुकेरियां में हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे जहां 10 बजे से 12 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और जागरूकता की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को। डी. एम ऑफिस गढ़शंकर व टांडा, नायब तहसीलदार ऑफिस माहिलपुर 14 फरवरी को, न्यायिक न्यायालय परिसर होशियारपुर 17 फरवरी को, न्यायिक न्यायालय परिसर दसोहा मुखर्जी 18 फरवरी को, बस स्टैंड होशियारपुर, सिविल अस्पताल दसोहा 20 फरवरी को, सिविल अस्पताल मुकेरियां व सिविल अस्पताल गढ़शंकर में हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे इसी प्रकार 22 फरवरी को सभी ओट क्लीनिक और सेंट्रल जेल होशियारपुर 24 फरवरी को डी. सी. (D) कार्यालय, महिला प्रकोष्ठ होशियारपुर में 25 फरवरी को हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, 27 फरवरी को अर्बन डिस्पेंसरी कनाल कालोनी और अर्बन डिस्पेंसरी इस्लामाबाद 28 फरवरी को बनाई जाएगी।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (अंडर ट्रेनिंग) परमप्रीत सिंह, प्रबंधक निशा रानी, काउंसलर प्रशांत आध्या, तानिया वोहरा और संदीप कुमारी आदि भी मौजूद थे।