डॉ. राय ने बताया कि उच्च रक्तचाप एक गंभीर लेकिन प्रायः अनदेखा किया जाने वाला रोग है, जिसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि समय रहते इसका उपचार न होने पर यह हार्ट अटैक, किडनी खराब होने जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।
इस रैली में नर्सिंग छात्रों को उच्च रक्तचाप की गंभीरता, इसके लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें इस विषय पर जनजागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. राय ने कहा, “स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। लोगों को कम नमक, कम वसा और संतुलित आहार के साथ-साथ नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।” उन्होंने बाजार के खाद्य पदार्थों से परहेज़ करने और नियमित जांच कराने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी और एनसीडी (गैर संचारी रोग) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सतविंदर कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम के तहत उच्च रक्तचाप के मरीजों का मुफ्त इलाज और दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इस रैली में डॉ. सुखजिंदर सिंह (कार्यक्रम अधिकारी), सुखवंत सिंह सिद्धू (जिला मास मीडिया अधिकारी) सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।