खबरीलाल टाइम्स, पंजाब डेस्क: मोहाली जिला उपायुक्त-आयुक्त-अध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस शाखा, साहिबजादा अजीत सिंह नागर श्रीमती आशिका जैन जिला रेड क्रॉस शाखा मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल, ग्राम रानी माजरा, ब्लाक माजरी, तहसील खरड़, स.. স. नगर में जनरल मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें ग्राम रानी माजरा के राजकीय हाई स्कूल के छात्र, अध्यापक व ग्रामीणों का नेत्र रोग व जनरल चेकअप किया गया।
इस अवसर पर सचिव रेड क्रॉस हरबंस सिंह ने जानकारी दी कि जिला रेड क्रॉस शाखा गरीब व जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ये सभी उपायुक्त-कॉम-अध्यक्ष श्रीमती आशिका जैन, अतिरिक्त उपायुक्त-कॉम-वरिष्ठ उपाध्यक्ष विराज श्यामकरण तिर्के और सहायक आयुक्त-कॉम-अवेत्नी सचिव डॉ. अंकिता कंसल के प्रयास से ही संभव हो पाया है। सचिव रेड क्रॉस द्वारा बात करते हुए यह भी कहा गया कि इस शिविर के दौरान ग्रामीण व्यक्तियों और बच्चों को सामान्य मेडिकल जांच के बाद मुफ्त दवाई दी गई और 11 दृष्टि कम रखने वाले छात्रों को भी मुफ्त चश्मा दिया जाएगा।
यह शिविर सिविल सर्जन, एस. .. স. नगर निगम कार्यालय एवं डॉ अलक्जोत कौर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बूथगढ़, डॉ हरमिंदर सिंह, डॉ राजिंदर सिंह, साक्षी (सी. एच. .. ) टीम के समर्थन से स्थापित। रेड क्रॉस, साहिबजादा अजीत सिंह नगर की टीम भी मौजूद रही इस मौके पर। अंत में श्रीमती रूपाली सूद जी सभी को प्रधान अध्यापक और स्टाफ की ओर से धन्यवाद।