बठिंडा (खबरीलाल टाइम्स डेस्क) :- पंजाब सरकार द्वारा “युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के अंतर्गत नशा छोड़ने के इच्छुक युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल पर शुरू की गई सीएम की योगशाला के तहत अब नशा छुड़ाओ केंद्रों में नियमित रूप से योग क्लासेस आयोजित की जा रही हैं।
बठिंडा के सिविल अस्पताल स्थित नशा छुड़ाओ व पुनर्वास केंद्र में सुबह और शाम को योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें योग प्रशिक्षक हर्ष शर्मा द्वारा प्रतिदिन लगभग 50 लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। इन सत्रों में रिलैक्सेशन, मेडिटेशन, सूक्ष्म व्यायाम, लाफिंग थैरेपी, क्लैपिंग, योग आसन और प्राणायाम जैसी गतिविधियां शामिल हैं, जो मरीजों को तनावमुक्त कर तंदुरुस्त बनाने में सहायक हैं।
सीएम योगशाला के बठिंडा जिला कोऑर्डिनेटर रजिंदर सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नशे की दलदल में फंसे लोगों को एक नया जीवन देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना है। नशा छोड़ने के इच्छुक लोग इस पहल में उत्साह से भाग ले रहे हैं और सामान्य जीवन की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।
सरकार का यह कदम नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर इशारा करता है, जिससे ना केवल नशा करने वाले बल्कि समाज भी लाभान्वित हो रहा है।