खबरीलाल टाइम्स, अमृतसर, पंजाब डेस्क: महान सिख जनरल सरदार शाम सिंह अटारीवाला की स्मृति में उनके 179 वें शहादत दिवस पर पंजाब सरकार 10 फरवरी को इंडिया गेट नारायणगढ़ व अटारी में राज्य स्तरीय आयोजन कर रही है। इस संबंध में कल शाम उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि समारोह को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी शिद्दत से कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि घटना को नेप्र के साथ कवर करने के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


उपायुक्त श्रीमती साक्षी साहनी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी इस दिवस को बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा और इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एस. शहीद को श्रद्धांजलि देने विशेष रूप से पहुँचेगें कुलदीप सिंह धालीवाल
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे नारायणगढ़ के इंडिया गेट पर शहीद आदम कद की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर सेना और पुलिस के जवान शहीद को सलाम करेंगे। इस अवसर पर अटारी स्थित शहीद सरदार शाम सिंह अटारीवाला के स्थान पर श्री अखंड पाठ साहिब अदा किया जाएगा जिसमें उनका अंतिम संस्कार किया गया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथि जनरल शाम सिंह अटारी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सभी जनपद वासियों से अपील की इस आयोजन में भारी संख्या में शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इसी को लेकर आज S:DM अमृतसर-2 श्री गुरसिमरनजीत सिंह ढिल्लों इंडिया गेट पहुँचे आयोजन की तैयारियों का विशेष जायजा लिया। जरनैल शाम सिंह अटारीवाला मेमोरियल इंडिया गेट की सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्था कल शाम तक पूरी कर ली जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त गुरसिमरनजीत कौर, विशाल आयुक्त नगर निगम श्री जय इंदर सिंह, उप निदेशक बागवानी श्री तेजिंदर सिंह, तहसीलदार श्री जगसीर सिंह, नायब तहसीलदार अर्चना शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *