खबरीलाल टाइम्स, अमृतसर, पंजाब डेस्क: माननीय राज्य निर्वाचन आयोग एवं उपायुक्त-जिला निर्वाचन अधिकारी अमृतसर श्रीमती साक्षी साहनी के निर्देशानुसार जिला परिषद एवं पंचायत समती के आम चुनाव हेतु मतदान संशोधन एवं अपडेट का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार ड्राफ्ट वोटर रोल का प्रकाशन दिनांक 10 फरवरी 2025 है, दावे/ऑब्जेक्सन भरने की तिथि 11 फरवरी से 18 फरवरी तक है, प्राप्त दावे/ऑब्जेक्ट्स का निर्धारण 27 फरवरी तक होगा और वोटर रोल का अंतिम (अंतिम) प्रकाशन 03 मार्च को होगा।
इस उद्देश्य से जिला अमृतसर के चयनकर्ता पंजीकरण अधिकारी कॉम उप मंडल मजिस्ट्रेट अमृतसर-1 और अमृतसर-2 उप मंडल मजिस्ट्रेट लोपोके, बाबा बकला, अजनाला, मजीथा बतोर चयनकर्ता पंजीकरण अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। उन्हें इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके अलावा मतदाता पंजीकरण अधिकारी 14 फरवरी 2025 शुक्रवार और 15 फरवरी 2025 शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर विशेष शिविर लगाएगें ताकि सुधार का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। सभी प्रखंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने प्रखंड के मतदाता पंजीकरण अधिकारी से तुरंत संपर्क कर गांवो में सुधार का मूल्यांकन कर आम जनता की जानकारी के लिए करेंगे और सुधार संबंधी कार्यों में पूरा सहयोग देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *