खबरीलाल टाइम्स पंजाब डेस्क : श्री मुक्तसर साहिब : राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केंद्र (N.I.C.) द्वारा आज 11 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिला प्रशासनिक परिसर में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, कर्मचारी और N.I.C. के कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी समीर ने बताया कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन की उपयोगिता बढ़ी है, लेकिन इसके साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि हम इसका विवेक और संयम से उपयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मोबाइल एप को इंस्टॉल करते समय संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अनावश्यक अनुमतियां न दें। साथ ही, अज्ञात स्रोत से प्राप्त किसी भी apk फ़ाइल को स्थापित न करें।
समीर ने यह भी सलाह दी कि किसी को भी अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पैन कार्ड, या बैंक खाते की जानकारी अज्ञात नंबरों पर न दें। उन्होंने कहा कि अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर न करें, और अनजान व्यक्ति से मिली किसी भी जानकारी को साझा करने से बचें।
उपस्थित लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक करें, ताकि कोई भी इंटरनेट से जुड़ी समस्याओं से बच सके और किसी प्रकार के नुकसान से बच सके।