खबरीलाल टाइम्स, मधुबनी, बिहार डेस्क: मधुबनी जिला अंतर्गत भारत माला प्रोजेक्ट के तहत उमगांव से भेजा(मधुबनी बायपास रोड )का निर्माण कार्य का आज शुभारंभ किया गया। परियोजना के प्रारम्भ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं परियोजना निदेशक, सुपौल द्वारा मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कार्यस्थल का जायजा भी लिया एवं एनएचआई के उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी,जिसमें कार्य में आने वाली समस्याओं का त्वरित हल किया जाएगा।
परियोजना निदेशक, सुपौल,मुकेश कुमार के द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई। गौरतलब हो कि उमगाँव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य प्रारम्भ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन ईकाई-सुपौल के Concessionaire/Contractor, मेसर्स माई राम प्यारी देवी हाईवेज प्रा0 लि0 द्वारा दिनांक-02.01.2025 से उमगाँव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है।
उमगाँव-सहरसा पैकेज-1 (संयुक्त) परियोजना के खण्ड-1 (उमगाँव से कलुआही, NH.227L), खण्ड-2 (साहरघाट-रहिका, NH227J), नेपाल बार्डर से मधुबनी शहर को उच्चैठ धाम से जोड़गी, खण्ड-3 (मधुबनी बाईपास, NH 527A) रहिका से रामपट्टी बाईपास निर्माण करेगी जो मधुबनी शहर के लिए बाईपास के रुप में भी काम करेगी एवं खण्ड-4 (विदेश्वर-स्थान-भेजा, NH 527A) एन0एच0-27 (विदेशवर स्थान धाम,) से भेजा में बन रहे नये कोशी महासेतु को जोड़गी, नये कोशी महासेतु (भेजा से बकौर, NH 527A), मधुबनी/दरभंगा जिले को जिला सुपौल एवं सहरसा (महिषी धाम) से जुड़ेगी जिससे यह मार्ग अन्तराष्ट्रीय व्यापार और पर्यटन के साथ-साथ सामरिक महत्व प्रदान करेगा। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक, सुपौल, मुकेश कुमार, उप-प्रबंधक, उप निर्देशक जनसंपर्क परिमल कुमार,उप प्रबंधक सौरभ कुमार, कार्य स्थल अभियंता, अभिलेख राज एवं मुरारी कुमार झा सहित अन्य कर्मचारीगण एवं संवेदक की ओर से परियोजना प्रबंधक, बद्री नारायण सिन्हा एवं परियोजना प्रभारी, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।