खबरीलाल टाइम्स, दरभंगा, बिहार डेस्क : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, दरभंगा के आवासीय कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास”,अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अपर समाहर्त्ता (आपदा) सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता पदाधिकारीगण सहित सभी पदाधिकारीगण एवं आवासीय गोपनीय शाखा के कर्मी उपस्थित थे।