खबरीलाल टाइम्स, दिल्ली डेस्क: उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को “मानवीय दृष्टिकोण से” देखना चाहिए।

अखिलेश यादव की टोल-फ्री यात्रा की मांग
अखिलेश यादव ने मांग की कि महाकुंभ के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल-फ्री कर दिया जाए, जिससे यात्रा में आसानी हो सके और जाम की समस्या कम हो। उन्होंने यह सवाल उठाया, ”जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो धार्मिक आयोजन के लिए टोल माफ क्यों नहीं किया जा सकता?”

यादव ने प्रमुख यातायात बाधाओं का जिक्र किया
अखिलेश यादव ने कई प्रमुख स्थानों का जिक्र किया, जहां जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई है:

  • नवाबगंज: लखनऊ से प्रयागराज में प्रवेश करने से 30 किमी पहले
  • गौहनिया: रीवा रोड पर 16 किमी पहले
  • वाराणसी की ओर जाने वाली सड़क: 12-15 किमी लंबा जाम
ट्रेनें भी हुईं ओवरलोड
सड़क मार्ग के अलावा ट्रेनें भी श्रद्धालुओं से पूरी तरह भर चुकी हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, लोग इंजन तक में बैठकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अपील
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में फंसे हुए श्रद्धालुओं को हरसंभव मदद दें। उन्होंने कहा, “भोजन और आश्रय की व्यवस्था करें, ताकि कोई भी श्रद्धालु परेशानी में न रहे।”

श्रद्धालुओं का गुस्सा फूटा, ट्रैफिक प्रबंधन की बदहाली पर नाराजगी
महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक प्रबंधन की बदहाली पर नाराजगी जताई। फरीदाबाद से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि 24 घंटे का सफर तय करने में उन्हें दोगुना समय लग गया। जयपुर से आई एक परिवार ने कहा कि सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *