National News : उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 26 फरवरी, 2025 को कामले, अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे
ByRanjeet Yadav
Feb 25, 2025Related Post
दरभंगा न्यूज : श्री कौशल कुमार जिला पदाधिकारी दरभंगा ने समाहरणालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने सभी प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,एनएचएम,बीएचएम और प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में गरीबों को आयुष्मान कार्ड सुलभ कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर से लापरवाही करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने आज सभी प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारी,एनएचएम,प्रबंधकों आदि को प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा किए।उन्होंने पिछले एक हफ्ते पूर्व जिलाधिकारी के द्वारा 3 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया था लक्ष्य के विरुद्ध आज तक मात्र 32 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिलाधिकारी ने आज लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नहीं बनाने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लिया उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्ड है,जिसके माध्यम से 5 लाख का निःशुल्क ईलाज किया जाता है। इसको हर हाल में आशा के माध्यम से बनाना सुनिश्चित करें। जो आशा आयुष्मान कार्ड बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रही है,उसको स्पष्टीकरण पूछते हुए टर्मिनेट करने का निर्देश दिया।उन्होंने अलीनगर,घनश्यामपुर कुशेश्वरस्थान पूर्वी, गौड़ाबौराम बहेड़ी ,कुशेश्वरस्थान के एनएचएम ,बी एच एम एवं प्रबंधकों को स्पष्टीकरण पूछने तथा आज का वेतन बंद करने का निर्देश दिया।किसी भी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया और कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने के लिए अधिकारियों को नसीहत दिया।दरभंगा जिला को 38 लाख 46 हजार 729 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिसमें अभी तक 14 लाख 72 हजार 972 का कार्ड बन चुका है जो लक्ष्य के अनुरूप काफी कम है।जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबों को उपलब्ध करायें अन्यथा विधि संवत कार्रवाई की जाएगी*।31 जुलाई 2025 को अगला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके माध्यम से इसकी समीक्षा की जाएगी।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिविल सर्जन दरभंगा,उपनिदेशक जनसंपर्क,डीईओ आयुष्मान कार्ड के प्रतिनिधि एवं प्रखंडों से प्रभारी पदाधिकारी आदि सम्मिलित थे।
Jul 23, 2025
Ranjeet Yadav