साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 25 दिसंबर:
पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य श्री विनीत वर्मा ने आज फेज़ 3बी2, मोहाली की मार्केट में पार्किंग एरिया में अवैध रूप से लग रही रेहड़ी–फड़ियों के खिलाफ दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे धरने के स्थल पर पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत की और स्थिति को शांत किया।
इस अवसर पर उन्होंने सहायक आयुक्त, नगर निगम मोहाली श्री मनप्रीत सिंह को मौके पर बुलाया, जिनकी मौजूदगी में मामले का तुरंत समाधान करवाया गया। समस्या के निपटारे के बाद धरना समाप्त करवा दिया गया और मार्केट को दोबारा खुलवाया गया।
श्री विनीत वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग एरिया में लग रही अवैध रेहड़ी–फड़ियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए, ताकि मार्केट की सुचारू व्यवस्था और व्यापार पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन श्री गोविंदर मित्तल, मार्केट के प्रधान श्री अकविंदर सिंह गोसल तथा पंजाब गौ सेवा कमीशन के सदस्य श्री अमित जैन भी उपस्थित रहे।
श्री विनीत वर्मा ने कहा कि पंजाब स्टेट ट्रेडर्स कमीशन व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों का समाधान आपसी सहमति तथा कानूनी प्रक्रिया के अनुसार करवाना कमीशन की मूल जिम्मेदारी है।
