खबरीलाल टाइम्स, बिहार डेस्क: आज दिनांक- 20.01.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा आगामी सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में की गई समीक्षात्मक बैठक।
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा आगामी सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु दरभंगा जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
समीक्षात्मक बैठक के दौरान दिए गए निर्देश:-
सरस्वती पूजा के आलोक में BNNS की धारा 126 के तहत बंधपत्र की कारवाई का निर्देश।
थानाअध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति समिति की बैठक करने का निर्देश ।
आसूचना का संकलन।
फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन का निर्देश।
संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिग करने का निर्देश।
सोशल मीडिया की भूमिका।
असामाजिक तत्वों पर नजर एवं कार्रवाई करने का निर्देश एवं अन्य कतिपय बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।