खबरीलाल टाइम्स, बरनाला, पंजाब डेस्क: श्रीमती नवजोत कौर जिला रोजगार अधिकारी बरनाला ने जानकारी दी कि रोजगार और व्यापार ब्यूरो बरनाला ने सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरनाला में रोजगार मेला आयोजित किया। जिसमे क्षेत्र के प्रमुख उद्योग गुरु नानक एग्री इंजीनियरिंग वर्कशॉप पनेशर एग्रो टेक स्टैण्डर्ड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड बरनाला ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि ट्रेड फिटर्स और ट्रेड वेल्डरों के कुल 47 प्रशिक्षुओं ने रोजगार मेले में भाग लिया। जिसमें गुरु नानक एग्री इंजीनियरिंग वर्कशॉप में 2 प्रशिक्षु, पनेश्वर एग्रो टेक में 9 प्रशिक्षु, स्टैण्डर्ड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड बरनाला में 11 प्रशिक्षु पदस्थ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री हरपाल सिंह ने पदस्थ शिक्षार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें कड़ी मेहनत और लगन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संगठन अधीक्षक एवं जिला रोजगार कार्यालय श्री प्रितपाल सिंह सहित स्टाफ ने रोजगार मेले में विभिन्न कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया। इस मेले में भाग लेने आए छात्र छात्राओं को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।