खबरीलाल टाइम्स, दरभंगा, बिहार डेस्क : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने पर महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर जिलाधिकारी के कर कमलों एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर श्री राकेश रंजन ओएसडी गोपनीय प्रभारी , सत्येंद्र प्रसाद उप निदेशक जनसंपर्क दरभंगा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस चांदनी सिंह,,ने सहयोग प्रदान किया।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त सिरेमिक मग देकर स्वागत किया गया।


श्रीमती चाँदनी सिंह,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं योजना के उपलब्धि के बारे में बताया।
साथ ही उनके द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों के हित में चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं यथा प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना ,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,मिशन शक्ति,मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में विस्तृत रूप अवगत कराया गया।
उन्होंने आगे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने से संबंधित जानकारी देते हुए प्रसवपूर्व लिंग परिक्षण के रोकथाम हेतु चलायी जा रही एक्ट के बारे में बताया तथा कहीं भी पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन किये जाने पर जिला प्रशासन को सूचित करने का अनुरोध किया गया।


उन्होंने योजना को सफल बनाने हेतु सभी विभागों को समन्वय स्थापित करने का निवेदन किया।
श्रीमती ऋचा गार्गी,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका महिलाओं के स्वावलंबन हेतु बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी I
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित बालिकाओं के साथ कॉफ़ी पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपस्थित बालिकाओं को जिला पदाधिकारी,दरभंगा द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर दरभंगा जिला के सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी गयी ।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो भारत सरकार का संकल्प है उसका 10 वर्ष पूरा हुआ है।
भारत ने अपनी परंपराओं में अपनी इतिहास में हमेशा नारी को,बच्चियों को बहुत सम्मान दिया है और कहा जाता है कि ईश्वर भी वही निवास करते हैं जहां पर महिलाओं को सम्मान मिलता है।
दिवस का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बेटी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि बेटा से ज्यादा बेटी माँ बाप के लिए सोच रही होती है I
मानसिक रूप से एवं शारीरिक रूप से बच्चियों को अगर हम सम्बल बनाते हैं, हमारा संविधान किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करता है। चाहे वो वोट देने का अधिकार हो,शिक्षा की बात हो या नौकरी की बात हो किसी भी क्षेत्र में कहीं भी भेदभाव नहीं किया जाता है।
जिला पदाधिकारी दरभंगा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण का उत्सव है, इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक बालिका को बढ़ने,सीखने और सफल होने का समान अवसर मिले।
बाल विवाह जैसी प्रथाओं को रोकने के लिए बालिकाओं में जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी शिक्षा,कौशल और आत्मविश्वास को मजबूत बनाना सुनिश्चित हो।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा बालिकाओं के लिए सफलता का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है,बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सही अवसर मिलते हैं,तो वे नये कौशल सीखती हैं,उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वे अपने सपनों को साकार कर पाती है।
उन्होंने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण उनका हक भी है और समाज और राष्ट्र के विकास के लिए भी आवश्यक है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बीबीबीपी चैंपियन हेतु करीना कुमारी कला उत्सव में नेशनल के लिए चयनित, लोक गायन में प्रथम एवं कुमारी दीक्षा को थिएटर में प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I
दिनांक -08.09.2024 को जिला प्रशासन,दरभंगा द्वारा बीबीबीपी योजना अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,दरभंगा में आयोजित अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कुल 50 बालिकाओं को उपयोगी सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बेटी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर श्रेया गुप्ता,अनुराधा कुमारी,मरियम एवं अनंनाया के नाम पर पौधा लगाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
साथ ही बच्चियों की माता को थर्मस एवं बीबीबीपी लोगो युक्त सिरेमिक कप भेंट के तौर पर दिया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का संचालन बेहतर ढंग से महिला विकास निगम के प्रबंधक अजमातुन निशा के द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी मौजूद पदाधिकारी एवं बच्चियों द्वारा हस्ताक्षर कैम्पेन का आयोजन किया गया।
जिला मिशन समन्वयक,जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन,श्री ऋषि कुमार द्वारा अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *