इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार दास,अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,डीसीएलआर सदर संजीत कुमार द्वारा भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन आदर्श है,इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर नमन करता हूँ,श्रद्धांजलि देता हूँ।
दरभंगा जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि उनके आदर्श से प्रेरणा लेकर अपने राज्य और देश के विकास में योगदान दें।
